प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने नोजल मैन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल मोतिहारी जिला के टिकुलिया निवासी चंदेश्वर राय का पुत्र रंगीला यादव है. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मैं पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता हूं. शुक्रवार की संध्या एक बाइक पर सवार दो लोग आए. इसके बाद मुझे पेट्रोल देने की बात कही. मैंने पेट्रोल दे दिया और रुपये की मांग की तो पिस्तौल निकाल कर गोली मार दिया. मैंने बीच बचाव किया और गोली मेरे दाहिने बांह में लग गई. जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. साथियों ने मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. फुटेज के आधार पर अपराधियों को पहचानने में जुटी पुलिस- बताते चलें इधर पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाय. वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इसके पहले भी पेट्रोल पंप मालिक जिला पार्षद पति छोटेलाल को भी अपराधियों ने पेट्राेल पंप के समीप गोली मार दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

