संवाददाता, सीवान सिसवन थाना के ग्यासपुर में एसटीफ ने रविवार को लोजपा (आर) के नेता रईस खान को उनके तीन साथियों के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साथियों के निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में एके-47 के कारतूस व एक सरकारी हथियार बरामद किया है. पुलिस को 43 कारतूस, बुलेटप्रुफ जैकेट. कट्टा औप पिस्टल मिला है. ग्यासपुर स्थित आवास पर लगभग दो घंटे चली छापेमारी के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली. डीआइजी निलेश कुमार ने बताया कि कुख्यात रईस खान पर 52 संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह नौ बजे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसटीएफ ने ग्यासपुर गांव की घेराबंदी कर रईस खान के घर पर दस्तक दी. छापेमारी के दौरान रईस खान के साथ ही उनके करीबी गांव के ही मुन्ना मियां, आफताब मियां व एक अन्य को हिरासत में ले लिया. इन सभी से पूछताछ व अन्य स्थानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में एके 47 के कारतूस व पुलिस के हथियार भी बरामद किये गये. इस दौरान डीआइजी निलेश कुमार, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, एसडीपीओ टू गौरी कुमारी के साथ आधा दर्जन से अधिक थानों के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे. रईस खान पर बिहार व यूपी सहित अन्य राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने बताया कि अधिकांश मामलों में रईस खान बरी हैं तथा अन्य मामलों में कोर्ट से जमानत पर हैं. राजनीतिक साजिश के तहत यह गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

