21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चावल आपूर्ति में लापरवाही पर पांच बीसीओ को नोटिस

सीएमआर आपूर्ति में गड़बड़ी सामने आने पर सहकारिता विभाग ने बड़हरिया, भगवानपुर हाट, हसनपुरा, दरौंदा और बसंतपुर के बीसीओ को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. इसके बाद विभाग में खलबली मच गई है.सबसे खराब स्थिति बड़हरिया प्रखंड की रही है.यहां औराई पैक्स को 380.91 टन चावल देना था.

प्रतिनिधि सीवान. सीएमआर आपूर्ति में गड़बड़ी सामने आने पर सहकारिता विभाग ने बड़हरिया, भगवानपुर हाट, हसनपुरा, दरौंदा और बसंतपुर के बीसीओ को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है. इसके बाद विभाग में खलबली मच गई है.सबसे खराब स्थिति बड़हरिया प्रखंड की रही है.यहां औराई पैक्स को 380.91 टन चावल देना था. लेकिन केवल 145 मीट्रिक टन ही जमा किया गया.235.91 टन सीएमआर अब भी बकाया है. कैलगढ़ उत्तर और चौकी हरान पैक्स ने भी लक्ष्य से कम चावल जमा किया. इसी लापरवाही को देखते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने जिले के बड़हरिया समेत पांच प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे 24 सितंबर तक जवाब मांगा गया है .विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान अधिप्राप्ति के बाद सीएमआर आपूर्ति की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 तक बढ़ाई थी. ताकि सभी पैक्स और व्यापार मंडल समय पर चावल जमा कर दें. लेकिन इसके बाद भी कई समितियों ने निर्धारित लक्ष्य तक चावल नहीं दिया.बार-बार निर्देश देने के बावजूद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सीधे बीसीओ को जिम्मेदार मानते हुए नोटिस थमा दिया.दरौंदा प्रखंड में बगौरा पैक्स को 86.87 टन चावल जमा करना था, लेकिन केवल 58 टन ही जमा हुआ. रुकुन्दीपुर और बालबंगरा पैक्स ने भी लक्ष्य से कम आपूर्ति की. हसनपुरा प्रखंड में पियाउर पैक्स को 146.51 टन देना था, लेकिन केवल 116 टन ही दिया गया. हरपुर कोटवीं पैक्स ने भी थोड़ी कमी की.भगवानपुर हाट प्रखंड के बनसोही पैक्स को 178.43 टन देना था. लेकिन सिर्फ 116 टन ही जमा हुआ. व्यापार मंडल, कौड़िया और ब्रह्मस्थान पैक्स ने भी लक्ष्य से कम चावल दिया.वहीं, बसंतपुर प्रखंड में बसंतपुर पैक्स ने 692.80 टन धान खरीदा था. इसके बदले 475.82 टन चावल देना था. लेकिन मात्र 406 टन ही दिया गया.नोटिस में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने साफ कहा है कि बीसीओ ने न तो पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन किया और न ही दोषी समितियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. कई मामलों में आधी-अधूरी कार्रवाई की गई. जिससे साफ है कि अधिकारियों ने गंभीर लापरवाही बरती. नोटिस में यह भी लिखा गया है कि समय पर सीएमआर आपूर्ति नहीं करना कर्तव्य में लापरवाही, आदेश की अवहेलना और स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है. है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि सीएमआर आपूर्ति में लक्ष्य पूरा नहीं करना गंभीर लापरवाही है.कई बीसीओ ने न तो पैक्स गोदाम का भौतिक सत्यापन किया और न ही दोषी समितियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई.कई जगह आधी-अधूरी कार्रवाई की गई है. इसलिए पांच बीसीओ को नोटिस जारी किया गया है और 24 सितंबर तक जवाब मांगा गया है. अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी. पांच पैक्स और मिलों की होगी जांच सीवान: जिले में चावल आपूर्ति में गड़बड़ी सामने आने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने तीन अलग-अलग जांच टीम का गठन किया है. टीमों को 23 सितंबर तक जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.डीसीओ ने बताया कि सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक से आदेश मिला है कि शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ संबंधित थाना में गबन का मुकदमा दर्ज कराया जाए. वहीं राइस मिल संचालकों की लापरवाही पर टास्क फोर्स कार्रवाई कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करेगा.जिले में कई पैक्स अब तक लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए हैं.इसमें बड़हरिया का औराई पैक्स 235.91 टन, बसंतपुर का बसंतपुर पैक्स 69.82 टन, भगवानपुरहाट का बनसोही पैक्स 62.43 टन, दरौंदा का बंगौरा पैक्स 28.87 टन और हसनपुरा का पियाउर पैक्स 30.51 टन सीएमआर बकाया है.जांच के लिए बनाई गई पहली टीम में आंदर के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजू कुमार और सीवान सदर के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सीताराम शामिल हैं. ये टीम औराई पैक्स, महुआरी पैक्स राइस मिल और मानपुर पतेजी पैक्स राइस मिल की जांच करेगी. दूसरी टीम में बसंतपुर के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी धनराज कुमार और भगवानपुरहाट के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार को रखा गया है. यह टीम बसंतपुर पैक्स, बनसोही पैक्स और महाराजगंज की किसान राइस मिल की जांच करेगी. तीसरी टीम में हसनपुरा के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार और दरौंदा के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामनारायण साह होंगे. इन्हें बंगौरा पैक्स, पियाउर पैक्स और अनुराग राइस मिल की जांच का जिम्मा मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel