प्रतिनिधि, सीवान. मतगणना के दिन शुक्रवार को जिला पुलिस द्वारा यातायात की बेहतर व्यवस्था की गई है. . पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने जिले के सभी नागरिकों, वाहन चालकों एवं व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि यातायात व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करेें. एसपी ने बताया कि शहर के आनंद नगर स्थित इमानुएल मोड़ से डीएवी मोड़ तक सभी प्रकार के वाहन, इ-रिक्शा. मोटरसाइकिल और पैदल यात्री का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. आंदर ढाला ओवरब्रिज के ऊपर एवं ओबरब्रिज के नीचे पूरी तरह से नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है.बड़ी मस्जिद से थाना रोड होते हुए शांति वट वृक्ष तक सभी प्रकार के वाहनों इ-रिक्शा सहित का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान केवल मोटरसाइकिल एवं पैदल यात्रियों को आने-जाने की अनुमति होगी. आमजनों के लिए आंदर ढाला से डीएवी मोड़, थाना रोड होते हुए बड़ी मस्जिद तक किसी भी प्रकार का वाहन/ई-रिक्शा/मोटरसाइकिल/ पैदल यात्री का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. पार्किंग स्थल पैदल पहुंचेगे मतगणना केंद्र- एसपी ने बताया कि बताया कि मतगणना केंद्र पर बने पार्किंग स्थल से किसी भी प्रकार का वाहन सुबह 10 बजे से पहले नहीं निकलने दिया जाएगा और 10 बजे के बाद प्रवेश निषिद्ध रहेगा.अभ्यार्थियों/ मतगणना अभिकर्त्ताओं/ निर्वाचन अभिकर्ताओं के वाहनों को आंदर ढाला ओवरब्रिज से सियाराम शोरूम के पास अवस्थित मस्जिद से जिप्सी कैफे होते हुए राजेंद्र स्टेडियम में प्रवेश कराया जाएगा. वे अपनी वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़ी कर पैदल डीएवी कालेज की तरफ प्रस्थान करेंगे. इसके अलावा सभी सरकारी पदाधिकारी/ मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों के वाहनों को डीएवी मोड़ से श्रम अधीक्षक कार्यालय होते हुए एकता इंडोर स्टेडियम के परिसर में प्रवेश कराया जाएगा, जहां वे अपनी वाहनों को पार्किंग में खड़ी करेंगे और पैदल डीएवी कालेज की तरफ प्रस्थान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

