अनुकंपा के आधार पर सीवान.शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में कुल नौ व्यक्तियों को अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति प्रदान की गयी. जिसमें बड़हरिया के तिलसंडी निवासी सतीश कुमार, रानीपुर निवासी अनिल कुमार, सीवान सदर के बलेथा गांव से श्रीमती बिंदु देवी, ओरमा मुकुंद के विजय कुमार यादव, फतेहपुर के श्रीमती राधा सिंह, हसनपुरा प्रखंड के मेरही गांव के कौशल किशोर सिंह, जीरादेई प्रखंड के भलुआ गांव के अमन कुमार, बसंतपुर प्रखंड के शामपुर गांव के प्रियांशु कुमार, , नगर पंचायत- महाराजगंज पुरानी बाजार से श्रीमती रेखा देवी को जनवितरण प्रणाली विक्रेता के नयी अनुज्ञप्ति का वितरण समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया. वीवी.पैट वेयरहाउस का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण सीवान. शनिवार को भंटापोखर स्थित वी.वी.पैट वेयरहाउस का डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.निरीक्षण के समय जिला कोषागार पदाधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी के साथ विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें. इवीएएम एवं वी.वी. पैट वेयरहाउस के सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने निर्देश दिया कि वेयरहाउस के सुरक्षामानकों के अनुसार सुरक्षा सुनिश्चित करें. सुरक्षा व्यवस्था के तहत 24 घंटे निगरानी की जानी है. सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अधिष्ठापित सी. सी. टी. वी. 24 घंटे कार्यरत रहें, इसे सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया.साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों के अनुरूप एस.ओ. पी. का अनुपालन दृढ़ता से करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

