प्रतिनिधि,महाराजगंज. विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए का पुरी तरह सफाया हो जायेगा. उक्त बातें राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने रविवार को महाराजगंज में रामफल मंडल के 101 वी जयंती के अवसर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पुरी ताकत के साथ खड़ी है. मतदाता पुनरीक्षण कराकर एनडीए सता हासिल करना चाहती है लेकिन बिहार की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. इस बार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है. श्री मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार खाने पीने सहित जरूरत मंद चीजों में जीएसटी लगाकर देश में बड़े पैमाने पर महंगाई बढा दी है. जिससे देश की आम जनता उनके जन विरोधी नीति से परेशान है. समारोह को विधान पार्षद विनोद जायसवाल, विधायक बच्चा पाण्डेय, पूर्व विधायक मानिक चन्द्र राय, इन्द्रदेव भगत, अरविंद गुप्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता आदि ने संबोधित किया. मंडल के महाराजगंज पहुंचने पर विधान पार्षद विनोद जायसवाल के नेतृत्व में फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला पार्षद डब्बु राय, अशोक राय, रेणु यादव, नगर अध्यक्ष चन्दन कुमार व मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. मंच पर बैठने के लिए विधान पार्षद एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आपस में उलझे महाराजगंज. राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल के समारोह में मंच पर पहुंचते ही बैठने के लिए विधान पार्षद विनोद जायसवाल तथा राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. राजकिशोर गुप्ता ने कहा कि विनोद जायसवाल अपने पुत्र के मोह में कार्यकर्ताओं से भेदभाव कर रहे हैं, जिससे पार्टी पर बुरा असर पड़ेगा. वहीं विनोद जायसवाल से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

