21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए ने सभी सीटों पर जीत का लिया संकल्प

मंगलवार को सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के छक्काहाता हाइस्कूल के प्रांगण में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ.सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू उपस्थित थे.

प्रतिनिधि,सीवान.मंगलवार को सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के छक्काहाता हाइस्कूल के प्रांगण में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ.सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू उपस्थित थे. मंत्री श्री मंटू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार के मतदाताओं को 2005 से पहले के जंगलराज को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा, उस समय सीवान का नाम अपराध की गाथा के लिए जाना जाता था.बिजली के लिए लोग तरसते थे और केवल अमीरों के पास जनरेटर के माध्यम से बिजली उपलब्ध थी.लेकिन नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को बदला.आज गांव-गांव, नगर-नगर तक सड़कों का जाल बिछा है. एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना और उसने हर गरीब के घर तक बिजली पहुंचाई. कार्यक्रम में एमएलसी संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा, हमें पांच पांडवों की तरह मुट्ठी बांधकर एनडीए के लिए काम करना है. सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देकर गरीबों के हित में बड़ा कदम उठाया है. हमें बिहार की सभी 243 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है. भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने सभा में मौजूद 80% महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं की लोकप्रियता का प्रतीक बताया. पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए की जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के लिए सपनों को साकार किया जाएगा..कार्यक्रम में सीवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद, नंद प्रसाद चौहान,धनंजय सिंह, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक,जनता दल (यू) के महासचिव इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर चौहान, संगीता चौधरी, निकेश चंद तिवारी, लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव संजय सिंह, जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, मुन्ना मांझी, अजीत पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के ई. स्मृति कुमुद, प्रशांत पंकज, हम के जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद ने की, जबकि मंच का संचालन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel