प्रतिनिधि,सीवान.शनिवार की संध्या में डॉक्टर्स कॉलोनी में कृष्णचंद्र गांधी मीडिया शोध और प्रशिक्षण संस्थान की बैठक में राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार की रणनीति पर विचार मंथन किया गया. बैठक में विद्या भारती के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह शामिल हुए. बैठक का संचालन संस्थान के समन्वयक नवीन सिंह परमार ने किया. डॉ. शरद चौधरी के निवास स्थान पर आयोजित बैठक में संस्थान की उपलब्धियों और विकास यात्रा पर समन्वयक नवीन सिंह परमार ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.विद्या भारती के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है तो राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान देना होगा.सभी के समर्पित और सकारात्मक योगदान के बल पर ही हम अपने राष्ट्र के विकास की मजबूत बुनियाद को स्थापित कर सकते हैं. संस्कार और संस्कृति के प्रति सम्मान का भाव ही हमारे व्यक्तित्व को गरिमा प्रदान कर सकती है. उन्होंने उम्मीद जताया कि कृष्णचंद्र गांधी मीडिया शोध और प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रसार के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेगा.इस बैठक में संस्थान द्वारा भविष्य की रणनीतियों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया और महेंद्र कुमार स्मृति पुस्तकालय के गठन का निर्णय भी किया गया. समय समय पर वैचारिक संगोष्ठियों और सेमिनार के आयोजन, निरंतर ई पत्रिका के प्रकाशन, आदि के संबंध में निर्णय लिए गए. सीवान नगर के महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्थित कृष्णचंद्र गांधी मीडिया शोध और प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय की बुनियादी संरचना के विकास पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर शरद चौधरी ने संगठन के लक्ष्यों के प्रति प्रयासरत रहने का संकल्प जताया.इस अवसर पर विद्या भारती के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, कृष्णचंद्र गांधी मीडिया शोध और प्रशिक्षण संस्थान के संरक्षक रमेश कुमार सिंह, डॉक्टर गणेश दत्त पाठक,उपाध्यक्ष दीनबंधु सिंह और अनुराधा गुप्ता, सचिव इंदल कुमार सिंह, सदस्य नीतू सिंह,जादूगर विजय,डॉ अमित कुमार, सौरभ सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा,डॉ सुधीर कुमार सिंह,केशव कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

