प्रतिनिधि,सीवान.भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया में तिहरे हत्याकांड की छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि अपराध, चाहे कोई भी करे, उसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई होगी. सांसद रूडी ने इस संबंध में सारण के डीआइजी निलेश कुमार एवं सीवान के एसपी मनोज तिवारी से बात कर पूरी स्थिति की जानकारी ली तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि क्षेत्र में कोई सामाजिक तनाव न उत्पन्न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए तथा शांति एवं सद्भाव बनाए रखा जाए. उन्होंने कहा कि अपराध, अपराध होता है चाहे कोई भी करे, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ कार्रवाई कर रहा है तथा दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिले और समाज में कानून का भय कायम रहे. सांसद ने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में वे एवं पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

