सीवान. भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में रविवार को बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू पहुंचे और मलमलिया कांड के पीड़ित परिवार से मिले. इस दौरान मंत्री ने परिवार को 3 लाख की सहायता दी और आश्वस्त किया कि बच्चियों की शादी में हर संभव सहयोग सरकार और व्यक्तिगत रूप से किया जायेगा. वहीं विधान परिषद सदस्य संजय सिंह के टीम ने भी उनके तरफ से पीड़ित परिवार को 4 लाख की तत्काल सहायता दी और साथ ही यह वादा किया कि दोनों बच्चियों की शादी में 5 लाख- 5 लाख की अतिरिक्त सहायता करेंगे. इनके अलावा मनीष मुरारी सिंह, विशाल सिंह, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, संजय कुमार ने भी सहायता प्रदान की और परिवार के साथ खड़े रहने का वादा किया. राणा दीपू सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कहां की हम सभी मिलकर इस कानूनी लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ेंगे और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, समाज उनके साथ हर कदम पर खड़ा रहेगा. मौके पर विशाल सिंह, राणा दीपू सिंह, संदीप सिंह, रजनीश सिंह, अभिषेक सिंह , मनीष सिंह , दीपक सिंह , नवीन सिंह समेत सैकड़ों साथी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

