11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक नदी में अधेड़ ने लगायी छलांग

थाना क्षेत्र के यूपी बिहार स्थित मेहरौना पुल से 11 सितंबर की देर शाम थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव निवासी जय प्रकाश गोंड (49) ने गंडक में छलांग लगा दी थी. अबतक उनका कुछ पता नहीं चला है. परिजनों ने बताया कि घर से बाजार करने की बात कह कर गए थे.

प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के यूपी बिहार स्थित मेहरौना पुल से 11 सितंबर की देर शाम थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव निवासी जय प्रकाश गोंड (49) ने गंडक में छलांग लगा दी थी. अबतक उनका कुछ पता नहीं चला है. परिजनों ने बताया कि घर से बाजार करने की बात कह कर गए थे. बताया जाता है कि नदी में छलांग लगाने के बाद जब वह गहरे पानी में डूबने लगे तो उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट के समीप मछुआरे पहुंचे. और उसे बचाने का प्रयास किया. गंडक नदी में उसे ढूंढने के लिए आसपास के ग्रामीण और परिजनो ने काफी कोशिश किया. लेकिन उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. परिजनों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों, ग्रामीणों, आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन को भी दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ डॉ विकास कुमार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार को फोन पर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से जांच किया. और जिला प्रशासन को घटना की संबंधित जानकारी दिया. सोमवार की दोपहर रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी में खोजने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में सीओ का कहना था कि एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजने का प्रयास किया. लेकिन सोमवार की देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली. परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल लापता अधेड़ की पत्नी सनकेसी देवी, पुत्र चंदन, रंजन कुमार व पुत्री पूनम कुमारी उसे याद करके बार-बार रो रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी लापता की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम, मुखिया नवमी लाल, बीडीसी विनीत तिवारी,रविंद राम, संजय मांझी, शैलेन्द्र गोंड समेत सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया. सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है और स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया हैं. हम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel