15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत

थाना क्षेत्र के पचनेरुआ गांव के अधेड़ की मौत ट्रेन से गिरकर देवरिया जिले के भाटपार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर हो गई. मृतक की पहचान पचनेरुआ गांव निवासी सोहिला चौहान ( 55) बर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना परिजनों को तब हुई जब यूपी के भाटपार जीआरपी द्वारा उनसे संपर्क किया गया.

प्रतिनिधि. गुठनी. थाना क्षेत्र के पचनेरुआ गांव के अधेड़ की मौत ट्रेन से गिरकर देवरिया जिले के भाटपार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर हो गई. मृतक की पहचान पचनेरुआ गांव निवासी सोहिला चौहान ( 55) बर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना परिजनों को तब हुई जब यूपी के भाटपार जीआरपी द्वारा उनसे संपर्क किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त किया. परिजनों की मानें तो वह उड़ीसा से वापस घर लौट रहा था. जहां भाटपार में वह ट्रेन से गिर गया. जहां जीआरपी ने घटना के बाद परिजनों से संपर्क किया. भाटपार जीआरपी के प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास आधार कार्ड, मोबाइल, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड मिलने के बाद परिजनों से संपर्क किया गया. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल सीवान. जिले में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के सोहावन हाता गांव निवासी सुशील कुमार, शिवधर कुमार व मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी पूनम देवी, पंकज साह व विपिन कुमार के रूप में हुई है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन चवर के समीप की है, जहां पिकअप की टक्कर से बाइक सवार सुशील व शिवधर घायल हो गए. ये दोनों बाइक से शहर एक निजी अस्पताल में आ रहे थे. वहीं दूसरी घटना मैरवा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज की है. जहां दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायल एक ही बाइक पर सवार थे. ये तीनों बाइक से जीरादेई आ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel