प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के डिहिया स्थित तरवारा-फखरुद्दीन पुर मुख्य सड़क पर बुधवार की अहले सुबह टहल रहे 50 वर्षीय बिजली यादव उर्फ बिंदा लाल यादव को पिकअप ने धक्का मार दिया. हादसे के बाद बिजली यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना से नाराज लोगों ने उक्त मुख्य मार्ग को जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीण पिकअप चालक की गिरफ्तारी के साथ ही उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया. ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करते हुए सड़क के दौरान ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. बाद में किसी तरह स्थानीय पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. रोज की तरह चार बजे सुबह में बिजली यादव उर्फ बिंदा यादव बुधवार को भी सड़क पर टहल रहे थे. तभी फखरुद्दीनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

