सीवान. बुधवार को जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ””हर घर तिरंगा”” अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सुशीला देवी ने की. इस अवसर पर अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मंडल स्तरीय टीमों का गठन किया गया. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने ””अभियान की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक राष्ट्रभक्त के घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही, जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 13 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी. इसके अतिरिक्त, 14 अगस्त को ””””विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”””” के अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम जनता को इस ऐतिहासिक घटना के बारे में जागरूक किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से सत्यम सिंह सोनू, मुकेश कुमार बंटी, अनुराधा गुप्ता, चंद्र विजय प्रकाश, हैप्पी यादव, कुंदन कुमार सिंह, अनुरंजन मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, त्रिलोकी सिंह पटेल, संतोष रावत, सौरव कुशवाहा, रामू ब्याहुत सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

