13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हादसे में मीरापुर के युवक की मौत

मंगलवार के तड़के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील के अरौल कट के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गयी. जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.मृतकों में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर का एक युवक शामिल है.इसके अलावा रघुनाथपुर क्षेत्र का एक युवक घायल हो गया.

प्रतिनिधि,सीवान.मंगलवार के तड़के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील के अरौल कट के पास सवारियों से भरी एक बस पलट गयी. जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी.जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.मृतकों में सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर का एक युवक शामिल है.इसके अलावा रघुनाथपुर क्षेत्र का एक युवक घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिल्ली से सीवान आ रही निजी बस सुबह करीब 3:20 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई.हादसे में मीरापुर वार्ड नंवर आठ निवासी शशि गिरि (26) के मौत की खबर के बाद से गांव में सन्नटा पसरा हुआ है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.हादसे की खबर पाकर शशि के घर पर लोगों की भीड़ लग गयी. शशि माता-पिता का इकलौता पुत्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शशि गिरि पूर्व में दुर्गापुर स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ माह से वह दिल्ली में वेल्डर का काम करता था. छठ पूजा में वह अपने घर शशि आया था. छह नवंबर को गांव के एक युवक के साथ स्कॉर्पियो से दिल्ली गया था.स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार फिर वह घर लौट रहा था. सोमवार को बस में सवार होने के बाद उसने शाम में अपनी मां से फोन पर बात की थी. जहां उसने बस में सवार होने की सूचना अपनी मां को दी थी और बताया था कि मंगलवार को दस बजे तक घर आ जाएगा लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. . परिजनों ने बताया कि शशि तीन बहनों में सबसे बड़ा था. उसके पिता की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गई थी. घर में शशि अकेला कमाने वाला था. हादसे में कौसड़ का युवक घायल कानपुर सड़क हादसे में रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कौसड़ के पवन कुमार दुबे भी शामिल हैं,जो दिल्ली से घर लौट रहे थे.दुर्घटना में घायल होने के बाद पवन कुमार दुबे का इलाज स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कानपुर सरकारी अस्पताल में चल रहा है.इस घटना की सूचना मंगलवार को सुबह में परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया.बाद में पवन के खतरे से बाहर होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.घरवाले सुबह ही कानपुर लिए निकल गए,वही इनके रिश्तेदार भी कानपुर पहुंच गये हैं.राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव ने घायल युवक को जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel