प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तय शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक व इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. परीक्षा तीन सौ 30 से अधिक स्कूलों में आयोजित हो रही है, जो 22 नवंबर तक चलेगी. इंटरमीडिएट व मैट्रिक की फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षा पूर्व इस सेंटअप परीक्षा में पंजीकृत, नियमित व स्वतंत्र कोटि के छात्र-छात्रा शामिल हो रहे हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मैट्रिक में 59988 परीक्षार्थी हैं, और इंटरमीडिएट में 52952 है. बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की विद्यालय में 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य रखा है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या घट भी सकती है. जिले में मैट्रिक की सेंटअप जांच परीक्षा की सैद्धांतिक परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक एवं इंटर की सेंटअप जांच परीक्षा 19 से 26 नवंबर तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी. जबकि प्रायोगिक परीक्षा 27 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी. यहां मैट्रिक और इंटर की सेंटअप जांच परीक्षा दो पाली में संचालित हो रही है. बिहार बोर्ड की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक हो रही है. छात्रों करे 15 मिनट का कूल ऑफ समय दिया गया. अतिरिक्त समय बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही सेंटअप जांच परीक्षा ली जा रहीं हैं. जिसमें बोर्ड परीक्षा के तर्ज पर ही सेंटरअप जांच परीक्षा में भी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. इंटर का सेंटअप परीक्षा भी दो पालियों में हई. इंटरमीडिएट की भौतिकी, फिलासफी, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल- एंटरप्रेन्योरशिप साइंस, अकाउंटेंसी की परीक्षा हुई. वहीं मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में पहली पाली में मातृभाषा व द्वितीय पाली में भारतीय भाषा की परीक्षा हुई. वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में 210 व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 695 छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं राजवंशी देवी बालिका उवि सीवान के प्राचार्य रामाकांत पांडे ने बताया कि मैट्रिक में 532 व इंटरमीडिएट में 237 छात्र शामिल हो रहे हैं. द्वय ने बताया कि परीक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित हो रही है. वहीं डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश में शुरू हो गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा का निर्देश सभी संबंधित स्कूलों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

