15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.इस मामले में पिता बिनोद कुमार राय ने बयान दिया है कि संजू देवी के शादी के बाद से उसके पति श्रवण राय, ससुर अशोक राय, उसकी सास एवं ननद द्वारा प्रताड़ित एवं शादी में हुए खर्च को दहेज स्वरूप मांग करने लगे.

प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव में विवाहिता की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पिता बिनोद कुमार राय ने बयान दिया है कि संजू देवी के शादी के बाद से उसके पति श्रवण राय, ससुर अशोक राय, उसकी सास एवं ननद द्वारा प्रताड़ित एवं शादी में हुए खर्च को दहेज स्वरूप मांग करने लगे. जब इसको देने से इनकार कर दिया गया तो मेरी लड़की की जान मार कर घर से भाग गए. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले श्रवण राय से शादी सारण जिले के दरियापुर थाना दामिन छपरा में हुआ था. शादी के बाद से ही उक्त लोग प्रताड़ित करते थे. इधर पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है. लेकिन अपने स्तर से एक-एक बिंदुओं पर जांच भी कर रही है कि आखिर क्या मामला है. सड़क दुघर्टना में महिला व बाइक सवार घायल बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया -सीवान मुख्यामार्ग के कोइरीगांवा में शुक्रवार को बाइक की चपेट में आने से महिला घायल हो गयी, वहीं बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया.दोनों को ग्रामीणों इलाज के लिए सीएचसी, बड़हरिया में भर्ती कराया.बताया जाता है कि कोइरीगांवा के शारदा लाल सोनार की 55 वर्षीया पत्नी सुगांती देवी सड़क पार कर रही वहीं थी,तभी सीवान से बड़हरिया आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उखई गांव के आशिफ अली का 19 वर्षीय मो ईबान बड़हरिया बाइक से आ रहा था कि कोई कोइरीगांवा में सड़क दुघर्टना हो गयी.इधर डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीवान भेज दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel