प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने ने गायत्री देवी को शनिवार की सुबह मारपीट कर मौत के घाट उतार दी और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला दिया. इस घटना को लेकर गायत्री देवी के पिता जामो बाजार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी विक्रमा राम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मृतका के पति बीरेंद्र राम, सास चंद्रावती देवी, शिवनाथ राम, पुष्पा देवी, अनीता देवी, हीरालाल राम को आरोपित करते हुए यह आरोप लगाया है कि दहेज में स्प्लेंडर बाइक की मांग पूरी नही होने पर मेरी पुत्री को ससुराल के लोगो ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जला दिया. उन्होंने बताया कि पुत्री की शादी 6 वर्ष पूर्व शिवनाथ राम के पुत्र बीरेंद्र राम से हुई थी. ससुराल के लोगो ने दहेज में गाय की मांग किये तो गाय खरीद कर दिया लेकिन दहेज में स्प्लेंडर बाइक की मांग करने लगे जिसकी सूचना मुझे मेरी पुत्री ने दिया लेकिन मांग पूरी नही होने पर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि मृतका गायत्री देवी को दो बच्चे है इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन मिली है प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुट गई है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

