दरौली. मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को तत्काल वापस लेने, मतदान के अधिकार को छीनना बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को भाकपा माले द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च माले कार्ययाल से निकल कर थाना मोड़, बाजार होते हुए पुनः थाना मोड़ पहुचकर एक आम सभा में तब्दील हो गया. भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य कपिल मुनी साह ने कहा कि मोदी सरकर ने पहले श्रमिकों के अधिकारों को छीना, अब जनता से प्रमाण पत्र मांगना शुरू किया है. सरकर आज तक सभी लोगों को साक्षर नहीं बना पाई. जो अभी तक अनपढ़ है. वे कौन सा शैक्षणिक प्रमाण पत्र दे पाएंगे. सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए सब का अधिकार छीनने पर मोदी सरकार अमादा है. वहीं लालबाबू पासवान ने बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख कर अपनी चिंताओं से अवगत कराया और इस कवायद के समय को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने दावा किया कि इस प्रकिया से बिहार के 30 प्रतिशत ज्यादा मतदाताओं को मतदान से वंचित होना पड़ सकता है. राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले की जा रहे विशेष पुनरीक्षण को लेकर आपत्ति जताई. मौके पर बबन राजभर, केदारनाथ पडित, देवशंकर भगत ,रामजन्म भगत, राजकिशोर भगत, रामबालक भगत आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

