प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज प्रखंड के बंगरा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि मैं प्रचार में नहीं काम में विश्वास करता हूं नए जिले का गठन होने पर महाराजगंज भी जिला बनेगा. इसके लिए मैं तत्पर हूं. श्री सीग्रीवाल ने कहा कि बंगरा में शहीद सम्मान भवन का उद्घाटन समारोह की सफल आयोजन के लिए ग्रामीण बधाई के पात्र हैं. विशेष रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष व भूमिदाता ई सुगेंद्र कुमार सिंह का कार्यक्रम के प्रति मेहनत व समर्पण काबिले तारीफ है. सांसद ने कहा कि देश के सपूतों व आजादी के दीवानों की याद में निर्मित यह भवन आजादी के शहीदों को समर्पित है. सांसद ने बताया कि शहीद सम्मान भवन सभी सुविधाओं से अटैच है. सांसद ने कहा कि यह भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का शहीदों के प्रति सम्मान की परिकल्पना है. पीएम अमर शहीदों के प्रति लगातार प्रयास कर रहें. उनके नेतृत्व में पूरा देश शहीदों के सम्मान में नतमस्तक हैं. शहीदों का सम्मान हमारी संस्कृति है. उनका सम्मान देश को आगे लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि शहीद सम्मान भवन एक इमारत नहीं विरासत है. मौके पर नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, भाजयुमो के पूर्वी जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, डॉ त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, पवन कुमार, आत्मा सिंह, झब्लू सिंह, धड़का सिंह, आजाद सिंह व राजमोहन उपाध्याय आज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

