13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम में ड्यूटी से गायब दंडाधिकारी नपेंगे

मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने भ्रमण के क्रम में कुछ स्थलों पर पाया कि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नदारद है. इसे जिला पदाधिकारी ने काफी गंभीरता से लिया है.

सीवान. मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने भ्रमण के क्रम में कुछ स्थलों पर पाया कि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नदारद है. इसे जिला पदाधिकारी ने काफी गंभीरता से लिया है. जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर व महाराजगंज एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण को निर्देशित पत्र में अनुपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. ताकि अनुपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा सके. विशेष अभियान में 64 वाहनों से वसूला गया डेढ़ लाख जुर्माना प्रतिनिधि,सीवान. शहर के विभिन्न चौक -चौराहों सोमवार की दोपहर ट्रैफिक डीएसपी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया.जांच अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. विशेष अभियान में 64 वाहन चालकों से लगभग 1 लाख 55 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया. इसमें बिना हेलमेट, चार पहिया वाहनों का सीट बेल्ट, तीन सवारी, नो पार्किंग, कागजात सहित अन्य मामले शामिल हैं. स्कूटी पर बिना हेलमेट सवारी करने वाली लड़कियों से आमतौर पुलिस जुर्माना नहीं लेती है, लेकिन इस बार के अभियान में उन्हें भी नहीं छोड़ा जा रहा है. सोमवार को अभियान के दौरान बिना हेलमेट की सवारी कर रही कई लड़कियों की स्कूटी जब्त कर ट्रैफिक थाना लाया गया. जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें वाहन सौंपा गया. जांच अभियान में इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि आगे भी ये अभियान चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel