सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से शराब बरामद करते हुए शराब तस्कर की गिरफ्तारी कर ली. पहली बरामदगी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिधवल मोड़ के समीप से की गई.जहां एक ट्रक से उत्पाद विभाग टीम ने 124 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है. मामले में उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक बालू खाली करके शराब लेजर कर बिहार में आ रहा है. जहां सिधवल मोड़ के समीप छापेमारी की गई तो ट्रक से 124 कार्टून शराब बरामद किया गया. वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया .जो सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी नीरज कुमार है .पूछताछ में नीरज ने बताया कि मैं डोरीगंज से बालू लेकर अप गया हुआ था जहां बालू खाली कर शराब लेकर पुनः डोरीगंज जा रहा था इसी दौरान मुझे गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी घटना गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेक पोस्ट की है .जहां एक ट्रेक्टर के थ्रेसर से 100 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई .जिसमे तस्कर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर यूपी से आ रही थी. जहां श्रीकलपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान ट्रैक्टर और थ्रेसर छोड़कर चालक फरार हो गया .जब थ्रेसर और ट्रैक्टर को बरामद किया गया और जांच की गई तो थ्रेसर से 100 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई. बरामद की गई शराबों की बाजार में कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये आंकी जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

