मैरवा. मैरवा अंचल कार्यालय में डीसीएलआर नलिनी कुमारी ने राजस्व महाभियान की विशेष तैयारी को लेकर बुधवार को पंचायत व नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व अंचल कर्मियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने बताया कि भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य भूमि अभिलेखों की अशुद्धियों जैसे नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान में त्रुटियों को दूर कर उन्हें सही करना है. साथ ही मृत्यु के उपरांत उत्तराधिकार नामांतरण और आपसी सहमति या कोर्ट के निर्णय के आधार पर बंटवारा नामांतरण की प्रक्रिया को भी सरल होगी. उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीओ को माइक्रोप्लान बनाकर हल्का वाइज शिविर लगाने का निर्देश दिया है. यह अभियान 16 अगस्त से 19 सितंबर तक चलेगा. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि विशेष महाअभियान को लेकर अंचल में 10 टीमें बनायी गयी है. जो टीम में हल्का कर्मचारी और अमीन रैयतों के घर घर जाकर भूमि संबंधित त्रुटियों का सुधार करेंगे. उन्होंने बताया कि पहले टीम जमाबंदी पंजी और आवेदन का वितरण करेगा. उसके बाद हल्का वाइज शिविर पंचायत भवनों पर लगाकर भूमि संबंधित कार्यो का निष्पादन करेगा. उन्होंने सभी रैयतों से अपील किया की सभी कागजात को तैयार करके रखे. टीम आपके द्वार जाकर उसे सुधार करेगी. वही सभी जनप्रतिनिधियों ने सरकार की इस पहल को रैयतों के पक्ष में एक सार्थक कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि सबसे ज्यादा हत्या और मारपीट की घटना भूमि से संबंधित घट रही है. बैठक में बीडीओ धनंजय कुमार, सर्वेयर अमित कुमार, प्रमुख वीरेंद्र भगत, मुखिया अजय भास्कर चौहान, तनवीर अहमद, रविन्द्र यादव, शशि यादव सहित अंचल के कर्मी और विकास मित्र मौजूद थे. मैरवा में 72 हजार रैयतों के जमाबंदी में 39 हजार जमाबंदी नेट पर मैरवा अंचल में लगभग 72 हजार रैयतों के जमाबंदी में 39 हजार रैयतों का जमाबंदी नेट पर दिख रहा है. बाकी बचे रैयतों का विशेष राजस्व महाअभियान में जमाबंदी को अपडेट करने का कार्य किया जायेगा. इस अभियान का लाभ लेने के लिए रैयतों को जल्द से जल्द अपना कागजात को तैयार करले. जिससे आपका भूमि संबंधी त्रुटियों सहित जमाबंदी को ऑनलाइन अपडेट किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

