15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रही है भीड़

ईद के नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारों भीड़ उमड़ने लगी है. ईद के लिए कपड़ा, जूता, सौंदर्य प्रसाधन व क्रॉकरी के सामानों की जहां खरीद जोरों पर है. वहीं विभिन्न तरह की सेवई सहित अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री में तेजी आ गयी है. ईद की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं.

प्रतिनिधि,सीवान. ईद के नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारों भीड़ उमड़ने लगी है. ईद के लिए कपड़ा, जूता, सौंदर्य प्रसाधन व क्रॉकरी के सामानों की जहां खरीद जोरों पर है. वहीं विभिन्न तरह की सेवई सहित अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री में तेजी आ गयी है. ईद की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह हैं. शाम के इफ्तार के बाद बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है जो देर रात तक रहती है. इधर बाजारों में बुधवार को खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ईद को लेकर उत्साह हर ओर दिख रहा है. शहर के मुख्य बाजार, तेलहट्टा बाजार,गलामंडी, सहित जिले के विभिन्न बाजारों में कारोबारियों ने ईद की संभावित मांग का आकलन कर एक माह पूर्व ही दुकानों को सजा दिया था. अब त्योहार ज्यों-ज्यों करीब पहुंच रही है तो बाजार में आवाजाही बढ़ गई है.साड़ी, पैंट, शर्ट, कुर्ता, पायजामा, टोपी, तौलिया, चूड़ी, अलता, सेवई, चीनी, काजू, किसमिस की खरीद हो रही है. मॉल में भी चल रही है ईद की ऑफर वही शहर के विभिन्न इलाकों में खुले शॉपिंग मालों में भी ईद की खरीदारी करने वालों की भीड़ जुटी रही. लोगों को आकर्षित करने के लिए शापिंग मॉल भी विभिन्न तरह की स्कीमें लांच कर दिया हैं. अन्य दिनों की तुलना में मॉल में ज्यादा भीड़ लग रही हैं. मार्केट में कपड़े से लेकर जूते, चप्पल व घरों की सजावट के लिए झालर से लेकर फाईबर से बने झंडी की खूब खरीदारी हो रही है. खादी के कुर्ता पायजामा की ज्यादा है डिमांड कपड़ों के कारोबारी अश्विनी चौबे ने बताया कि इस बार खादी का कुर्ता पायजामा की ज्यादा मांग है. खासकर युवा जींस औैर दूसरे कपड़े की बजाय खान ड्रेस वाला कुर्ता पायजामा खरीद रहे हैं. इसके अलावा बाजार में रेडिमेड कुर्ते भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार बाजारों में भीड़ दिख रही है. उससे अंदाजा लग रहा गई कि इस बार अच्छी कारोबार होगी. बुधवार को जाम से कराहता रहा शहर जिला मुख्यालय में बुधवार का दिन शहर में घुसने वाले लोगों के लिए मुसीबत भरा रहा. क्योंकि शहर में हर तरफ जाम ही जाम रहा. एक तरफ ईद का पर्व और दूसरे तरफ इस तप्ति धूप ने जाम में फसे लोगो को रुला कर रख दिया हैं. बाजार में जाम लगने का मुख्य कारण सड़क की पटरियों तक ठेले- खोमचे वालों कर कब्जा है. बुधवार का पूरा दिन जाम भरा रहा. जिला मुख्यालय में जाम से सबसे ज्यादा स्टेशन रोड, बबुनिया मोड़, सराय मोड़, राजेन्द्र पथ, जेपी चौक, , महादेवा रोड व हास्पिटल रोड की स्थिति खराब रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel