13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवी मंदिरों व घरों में हुई कलश स्थापना

जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित देवी मंदिरों एवं घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर वासंतिक नवरात्र की शुरुआत हुई.

सीवान. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थित देवी मंदिरों एवं घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर वासंतिक नवरात्र की शुरुआत हुई. शहर के महादेवा कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर,गांधी मैदान बुढ़िया माई मन्दिर,रजिस्ट्री कचहरी के समीप काली माता मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों के अलावे घरों में भी वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना को लेकर लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे हुए थे. विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी रही साथ ही घरों पूजा अर्चना का दौर चलता रहा . शहर के मंदिरों में पूरे विधि विधान के साथ कलश स्थापना के उपरांत पहले दिन प्रथम शैल पुत्री की पूजा अर्चना की गयी. देवी मंदिरों में देर शाम आरती का आयोजन किया गया है. नवरात्र में देवी उपासना का बड़ा ही महत्व है. लोग भक्ति की अधिष्ठात्री देवी की आराधना कर देश व समाज के कल्याण की दुआ मांगते हैं. गांधी मैदान में आठ दिवसीय रामजन्मोत्सव शुरू शहर के गांधी मैदान में रविवार से आठ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव शुरू हो गया. पहले दिन आचार्य विरेंद्र पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना किया गया. इसी दौरान पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा किया गया. इसके बाद शाम तीन बजे तक मानस का नवाह्न पाठ किया गया. वहीं पूजन अर्चन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. शाम चार बजे से सात बजे तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पधारे मानस मधुकर पंडित रामेश्वर उपाध्याय द्वारा प्रवचन का भक्ताें को श्रवण कराया गया. वहीं यूपी के जौनपुर के राष्ट्रीय मानस प्रवक्ता पंडित रामेश्वरानंद महाराज तथा नई दिल्ली की मानस कोकिला प्रीति प्रिया रामायणी द्वारा रामभक्तों को संगीतमय रामकथा का रसपान कराया गया. इसके अलावा यूपी के जौनपुर के ही मानस व्याख्याता पंडित प्रकाशचंद्र पांडेय द्वारा मानस पाठ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel