संवाददाता, सीवान.राइस मिलों को धान की आपूर्ति नहीं करने पर संबंधित पैक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है.ऐसे 35 पैक्स को निलंबित करते हुए यहां प्रशासक बहाल किये गये हैं. सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मशरूक आलम ने निलंबन की कार्रवाई की है.इस कार्रवाई के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. संयुक्त निबंध ने बताया कि आंदर प्रखंड के आंदर,आंदर व्यापार मंडल,अर्कपुर, भवराजपुर, बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया व्यापार मंडल, लकड़ी दरगाह, सिकंदरपुर, कैलगढ़ दक्षिण, लकड़ी, भगवानपुर हट प्रखंड के सराय पडौली, बलहा एलर्जी, मोहम्मदपुर, खेढवा, दरौली प्रखंड के दरौली व्यापार मंडल, दरौली, चकरी, सारना, दारौंदा प्रखंड के रामगढा, गोरेयाकोठी प्रखंड के बरहोगा पुरुषोत्तम, हसनपुरा प्रखंड के सहुली,तेलकथु, हुसैनगंज प्रखंड के पश्चिमी हरिहांस, खानपुर खानपुर खैराटी, बघौनी, महाराजगंज प्रखंड के बलहूं, पोखरा, सिकटिया, नौतन प्रखंड के मठिया, पचरुखी प्रखंड के सुरबाला, रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर, बडुआ, सीवान सदर प्रखंड के कर्णपुरा, जीरादेई प्रखंड के मझवलिया, जामापुर और ठेपहा समितियां पर कारवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति को तीन माह के लिए निलंबित किया गया है. पैक्स के जिम्मे संबंधित राइस मिल को बकाया धान की आपूर्ति, सभी व्यवसाय के संचालन, कार्यकलाप के नियमानुकूल सुचारू रूप से संचालन हेतु सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा है कि यह कार्रवाई जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार से मिले रिपोर्ट के आधार की गई है.रिपोर्ट में कहा गया है कि जिले की विभिन्न समितियों ने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अन्तर्गत किसानों से धान की खरीद किया.जिसके विरुद्ध उन समितियों द्वारा अपने संबंधित मिलर को समानुपातिक धान की शत् प्रतिशत आपूर्ति अबतक नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

