जीरादेई. बुधवार को जदयू की विधानसभा स्तरीय बैठक मैरवा के एक मैरेज हॉल में आयोजित हुई. अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी पशुपतिनाथ पटेल ने किया. वहीं मंच संचालन राज्य परिषद सदस्य मोहन प्रसाद राजभर ने किया. बैठक में पूर्व मंत्री अजित चौधरी ने कहा कि पार्टी के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बूथ स्तर पर अभियान चलाकर वोटर लिस्ट में मतदाताओं का नाम जोड़ना है. उन्होंने पार्टी के बीएलओ 2 से अपने अपने बूथ की समीक्षा करने की अपील किया. जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा वोटर लिस्ट की गहन समीक्षा किया जाय. अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम जोड़ा जाय. जिससे दो हजार पच्चीस फिर से नीतीश के मिशन को बल मिले. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संगीता ने जीरादेई विधानसभा में जदयू को मजबूत होने की बात कही. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

