13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 मिनट का रास्ता तय करने लग रहा आधा घंटा

महाराजगंज वासी जाम की समस्या से जूझ रहा है. नाखास चौक स्थित रेलवे ढाला से राजेंद्र चौक तक जाम में फंसने के कारण वाहनों को आने में कभी-कभी आधे घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है, यह प्रतिदिन होता है.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज वासी जाम की समस्या से जूझ रहा है. नाखास चौक स्थित रेलवे ढाला से राजेंद्र चौक तक जाम में फंसने के कारण वाहनों को आने में कभी-कभी आधे घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है, यह प्रतिदिन होता है. महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय पूर्ण रूप से अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. सड़कों पर अतिक्रमण व वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है. दुकानदार अपने सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. खरीदारी करने आये लोग अपनी-अपनी चार पहिया व दोपहिया वाहनों को सड़कों के दोनों किनारे लगा देते हैं. ऐसी स्थिति में यदि कोई ट्रक रेलवे ढाला से नखास चौक के तरफ प्रवेश कर जाती है तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन महाराजगंज के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवा दे तो तत्काल जाम से मुक्ति मिल जायेगी. . बता दें कि यह मार्ग एकमा,छपरा जाने का प्रमुख मार्ग है. जिससे प्रतिदिन सैंकड़ों वाहनों को गुजरना पड़ता है, और उन्हें भी इस जाम की परेशानी को झेलते हुए आगे का सफर तय करना पड़ता है, बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.इधर मुख्य सड़क के किनारे बस स्टैंड होने के कारण बस व टेंपू चालक भी अपने-अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर के यात्रियों को बस में बैठाने व उतारने का कार्य करते रहते है. जिसकारण भी सड़कों पर जाम लगा रहता है.लेकिन प्रशासन की कोई करवाई नही हो रही है. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं- शहर के किसी भी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं कि गई है.जिसके कारण जाम की समस्या विकराल रूप धारण किये हुए है. इसके अलावे शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के समीप दर्जनों की संख्या में अस्थायी तौर पर लोगों द्वारा सरकारी भूमि व मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगा लिए जाने के कारण मुख्य सड़क सिकुड़ने लगी है. जिससे भी जाम की समस्या होती रहती है.वाहन चालकों द्वारा मोहन बाजार व शहीद स्मारक चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों को घंटो खड़ाकर समान खरीदने जाने के कारण जाम लगा रहता है.शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं है. जिस कारण शहरवासी सड़कों पर ही अपने-अपने वाहनों व बाइक को खड़ाकर घंटों बैंकों में कार्य करते रहते है. जिससे भी जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. जिससे शहर में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में वाहनों की आवाजाही होने से सड़कों पर जाम लगा रहता है.इधर हाल के दिनों में अनुमंडलीय प्रशासन भी शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से काफी सक्रिय हुआ था.इसी क्रम मे सीओ जितेंद्र पासवान व थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अगुवाई में तीन-तीन बैठकों का आयोजन कर शहरवासियों से जाम की समस्या को लेकर उनसे फीड बैक लिया जा चुका है. बोले अधिकारी- इसे व्यवस्थित करने की लगातार कोशिश की जा रही है और जहां-तहां वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई भी गई है. लेकिन समस्या बदस्तूर बनी हुई है. इससे निजात दिलाने कि प्रक्रिया जल्द ही किया जायेगा. अनीता सिन्हा, एसडीओ, महाराजगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel