21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदी को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रघुनाथपुर प्रखंड निवासी जीविका दीदी पुतुल देवी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है.

सीवान. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाली रघुनाथपुर प्रखंड निवासी जीविका दीदी पुतुल देवी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पूरे बिहार से एकमात्र पुतुल देवी को ही निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है. विदित हो कि जीविका दीदी पुतुल देवी के द्वारा मुख्यमंत्री (निजी/अन्य) पौधशाला का संचालन लगभग 5 वर्षों से किया जा रहा है. उनके द्वारा अपने गांव में सभी ग्रामीण विशेषकर महिलाओं को एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत पौधारोपण करने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है. साथ ही विगत वर्ष में उनके द्वारा 2500 पौधा का वितरण भी किया गया था स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे मीरा कुमारी का कन्यादान सीवान. बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय सात अगस्त को आंदर प्रखंड के पातर गांव में एक विवाह समारोह में मीरा कुमारी का कन्यादान करेंगे. सीवान भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक ने बताया कि विवाह ग्राम पातर निवासी वीरेंद्र राम और श्रीकांती देवी की पुत्री मीरा कुमारी और ग्राम सोनाकरा निवासी राजेंद्र राम एवं उर्मिला देवी के पुत्र रितेश कुमार राम के बीच तय हुआ है.स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मीरा कुमारी को अपनी पुत्री मानकर पूरे विधि-विधान के साथ कन्यादान करेंगे. यह शादी समारोह सात अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में सीवान जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, जनक राम सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel