19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरीक्षण

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल और अंचलाधिकारी धीरज कुमार पांडेय ने महमदा और खेढ़वा पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर बीएलओ द्वारा प्रपत्र दिए जाने और उसे भरवाने की प्रक्रिया की जानकारी ली.

भगवानपुर हाट. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल और अंचलाधिकारी धीरज कुमार पांडेय ने महमदा और खेढ़वा पंचायत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से प्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर बीएलओ द्वारा प्रपत्र दिए जाने और उसे भरवाने की प्रक्रिया की जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि यह पुनरीक्षण अभियान मतदाताओं के सत्यापन के लिए चलाया जा रहा है. इसके तहत बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करना है और मतदाताओं को उसे भरने की प्रक्रिया समझानी है.प्रखंड में कुल 20 पंचायतों में 170 बीएलओ तैनात हैं. निरीक्षण के दौरान बीडीओ और सीओ ने बूथ संख्या 152, 153, 154 और 170 पर तैनात बीएलओ रीता देवी, प्रमोद कुमार, शैल देवी और शिला देवी से प्रपत्र वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं द्वारा निर्धारित प्रपत्र नहीं भरे जाएंगे, उनका मतदाता पहचान पत्र अमान्य माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को स्व प्रमाणित प्रमाण-पत्र के साथ फॉर्म भरना अनिवार्य है.यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel