15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर में बाइक चलाने के विवाद में गोली से घायल युवक राहुल सहनी की शनिवार की रात्रि मौत हो गई. मालूम हो कि बुधवार को सिंहपुर गांव में राहुल और उसके साथी टहलने जा रहे थे. तभी गांव के ही दो बाइक पर पांच युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए जा रहे थे

प्रतिनिधि, सीवान. असांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर में बाइक चलाने के विवाद में गोली से घायल युवक राहुल सहनी की शनिवार की रात्रि मौत हो गई. मालूम हो कि बुधवार को सिंहपुर गांव में राहुल और उसके साथी टहलने जा रहे थे. तभी गांव के ही दो बाइक पर पांच युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए जा रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा बाइक के चपेट में आने से बाल- बाल बच गया था. जिसके बाद टहल रहे युवकों ने धीरे गाड़ी चलाने को कहा था. जिस पर बाइक सवार लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज कर गांव के ही बांध के तरफ चले गए थे. राहुल अपने साथियों के साथ टहलते बांध के तरफ गए. तभी वे लोग छह की संख्या में आये और विवाद शुरू कर दिया था. जिस पर राहुल ने कहा गांव में तेज रफ्तार गाड़ी चलाना ठीक नही हैं. इस पर गांव का ही युवक ने पीछे से राहुल के सिर में गोली मार दिया था . जहां गोरखपुर में इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई हैं. इधर मौत के बाद राहुल के परिजनों ने गोरखपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया हैं. मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं. नामजद आरोपियों को नही गिरफ्तार कर सकी पुलिस- इधर घटना के बाद परिजनों ने गांव के ही आधा दर्जन युवकों को आरोपित किया था. जिसमे पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel