प्रतिनिधि,सिसवन.थाना क्षेत्र के घुरघाट पंचायत अंतर्गत जेलर के मठिया गांव में पांच दिन पूर्व रास्ते के विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 45 वर्षीय संजू देवी के रूप में हुई है.मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन है. परिजनों के अनुसार, जिस रास्ते से गांव के लोग सालों से आवाजाही करते आ रहे थे .उसी रास्ते को गांव के कुछ लोगों ने अपनी निजी जमीन बताकर अवरुद्ध करना शुरू कर दिया.इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. बीते दिनों जब मृतका के परिवार के सदस्य रास्ते से गुजर रहे थे, तभी विरोधी पक्ष के लोगों ने उन्हें रोक दिया और मारपीट करने लगे. जिसमें संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी .इस संबंध में सिसवन थाना प्रभारी टुनटुन कुमार ने बताया कि, रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके दौरान मारपीट की घटना सामने आई. इस मारपीट में घायल हुई महिला संजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई है.थाना प्रभारी ने आगे बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

