प्रतिनिधि, दरौंदा. मंगलवार को प्रखंड के बीआरसी, स्टेशन परिसर एवं प्रखंड कार्यालय के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों एवं बाजार वासियों को श्रम संसाधन विभाग के अधीनस्थ बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सहयोग से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सौरभ सुमन ने की. यह नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति बिंदु भारती कला संगम दहियावा सारण के कलाकारों द्वारा की गयी. नुक्कड़ नाटक में बोर्ड द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इसमें श्रमिकों के निबंधन की प्रक्रिया एवं निबंधन के बाद होने वाले लाभ के बारे में खास कर जागरूक किया गया. कलाकारों ने बोर्ड द्वारा निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए चलायी जा रहीं योजनाओं को सुमधुर गीत व संगीत तथा अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि ये कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर प्रखंड में तीन स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन कर श्रमिकों को जागरूक करने का काम किया जाना है. मौके पर कलाकार सचिन कुमार, रविशंकर मांझी, निकनंदन कुमार, राजीव कुमार राम, राजीव कुमार भारती एवं कुंदन तिवारी सहित सैकड़ों ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

