प्रतिनिधि,सीवान. वाराणसी मंडल में गाड़ियों के संरक्षित एवं समयबद्ध संचलन एवं परिचालनिक सुगमता को लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह (आपरेशन) ने शुक्रवार को वाराणसी-भटनी,भटनी-सीवान,एवं सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए सीवान स्टेशन के गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर धर्मेंंद्र यादव, मंडल विद्युत इंजीनियर सौरभ राठौर सहित वरिष्ठ पर्वक्षक उपस्थित थे. निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खंड पर परिचालनिक सुगमता हेतु गति अवरोधों तथा अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और संबंधित को यथा शीघ्र अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान स्टेशन के गार्ड एवं लोको पायलट हेतु उपलब्ध रनिंग रुम में दी जाने वाली सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया.साथ ही रनिंग रुम में तैनात कर्मचारियों से बात की और रनिंग रुम में उपस्थित गार्ड एवं लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं के बारे संज्ञान लिया और मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया. इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम में लोको पायलट के ड्यूटी घंटे, विश्राम घंटे, असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन की उपलब्धता,मैनूयल साइन औन और साइन ऑफ का गहन निरीक्षण किया और सही पाया.अपर मंडल रेल प्रबंधक बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है