महाराजगंज. 25 जुलाई तक ऑफलाइन या ऑनलाइन गणना प्रपत्र नहीं जमा करने वाले निर्वाचकों का नाम निर्वाचक सूची प्रारूप से बाहर हो जायेगा. मालूम हो कि निर्वाचक सूची के शुद्धिकरण व मृत, विस्थापित व दोहरी प्रविष्टि वाले लोगों का निर्वाचक सूची से नाम हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में 25 जून से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू किया गया है. इस कार्य में बीएलओ, किसान सलाहकार, जीविका दीदी,आशा, विकास मित्र एवं अन्य वोलेंटियर को लगाया गया है. इसके माध्यम से निर्वाचकों को ऑफलाइन या ऑनलाइन गणना पत्र जमा करना है. इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई को निर्धारित की गयी है. इसमें महाराजगंज प्रखंड में करीब 80 प्रतिशत प्रपत्र अधिग्रहण किया गया है और 60 प्रतिशत निर्वाचकों का गणना प्रपत्र बीएलओ एप के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है. गणना प्रपत्र जमा करने के बाद एक अगस्त को नये निर्वाचक सूची प्रारुप का प्रकाशन करना है. बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के विभिन्न स्थलों पर छापेमारी की गई. जहां बाल श्रम में लिप्त एक बच्चे को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुधांशु रंजन ने धावा दल के साथ मिलकर मुक्त कराया. जिला बाल संरक्षण इकाई सीवान के सहायक निदेशक तथा श्रम अधीक्षक के आदेश पर धाबा दल द्वारा तरवारा के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम से जुड़े बच्चों को विमुक्त करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. श्रम परिवर्तन पदाधिकारियों ने स्थानीय थाना के सहयोग से बाल श्रमिक को मुक्त करके सीडब्लूसी को सौंप दिया. प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर भोला श्रीवास्तव, गौतम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रघुनाथपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंतपुर सिद्धार्थ कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जीरादेई श्याम कुमार गुप्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

