प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सावना में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन का टीका छात्राओं को दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेयाकोठी के स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए यह टीका दिया जाता है. बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.कहा कि विद्यालय में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की चिह्नित बालिकाओं को ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीका लगाकर गर्भाशय कैंसर से सुरक्षित रखने की विशेष पहल की जा रही है.मौके पर यूनिसेफ के अमरेश कुमार, अंकित कुमार, अंशु कुमार, कुमारी प्रतिमा, नागेंद्र कुमार,नित्येन्द्र नारायण सिंह, लक्ष्मण पासवान, बबीता देवी, उषा कुमारी साह आदि मौजूद थे. दस हजार से अधिक बिजली बिल बकायादारों की तैयार हो रही सूची प्रतिनिधि, महाराजगंज. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली बिल को लेकर काफी सख्त है तथा जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल 10000 से अधिक बकाया है,उन लोगों से वसूली करने के लिए सूची तैयार कर रही है. जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल बकाया अधिक है या फिर पहले से लगातार चार-पांच महीना से बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं,उन लोगों की सूची बनाई गई है तथा बिजली बिल वसूलने के लिए टीम को लगाया गया है.कार्यपालक अभियंता प्रभात सिंह ने बताया कि बकाया बिजली बिल को लेकर कंपनी सख्त है और जिन-जिन उपभोक्ता के पास बिजली बिल पहले से बकाया है. उनसे वसूली की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

