प्रतिनिधि,सीवान. शहर के हॉस्पिटल मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात एक होमगार्ड ने एक युवक को डंडे से पिटायी कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में साफ़ तौर पर ड्यूटी पर मौजूद जवान युवक को धमकाते हुए कर रहा है बात नहीं मानोगे तो मारेंगें. यह घटना सोमवार सुबह की है, जब एक बाइक सवार युवक ट्रैफिक पोस्ट के पास पहुंचा. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक ने किसी कारणवश कुछ देर रुकावट की, जिसे लेकर ड्यूटी पर तैनात जवान भड़क गया.थोड़ी कहासुनी के बाद जवान ने युवक को डंडे से मार दिया. इस घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा खड़ा हो गया. युवक और होमगार्ड के बीच बहस शुरु हो गई कई लोग मौके पर वीडियो बनाने लगे और घटना का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल प्रतिनिधि,सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर के समीप मंगलवार की देर शाम कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान बड़हरिया निवासी एजाज आलम व इमरान आलम के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर सिवान जंक्शन पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में धक्का मार दिया और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में दोनों घायल हो गए. बताया कि इमरान को दिल्ली जाना था दिल्ली से 13 नवंबर को विदेश जाने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

