25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में डीजे व अश्लील गीतों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

होली को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सद्भाव व प्रेमपूर्वक मनाने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. ध्यक्षता थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व बीडीओ संदीप कुमार ने संयुक्त रुप से की. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी धर्म एकता,सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं व पर्व आपसी सौहार्द बढ़ाने को लेकर आते हैं.

बड़हरिया. होली को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सद्भाव व प्रेमपूर्वक मनाने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. ध्यक्षता थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा व बीडीओ संदीप कुमार ने संयुक्त रुप से की. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी धर्म एकता,सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं व पर्व आपसी सौहार्द बढ़ाने को लेकर आते हैं. बैठक में बीडीओ ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे से मनाएं और अफवाहों से बचें. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व पर डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. समाजसेवी लक्की बाबू ने क्षेत्र में अमन शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी कोई हरकत न करें, जिससे गलत संदेश जाये.बैठक में बड़हरिया पुरानी बाजार, शेखपुरा, लकड़ी दरगाह, हथिगाईं, चैन छपरा सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी. मौके पर पूर्व उपमुखिया मुन्ना खान, हरेंद्र मांझी, सरपंच केशव कुमार सिंह, अवधेश सिंह, प्रेम प्रकाश सोनी, मेराज आलम, ललन यादव, अमर यादव, राकेश रंजन गिरि सहित अन्य मौजूद थे. होली में संवेदनशील जगहों पर रहेगी विशेष व्यवस्था प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. शनिवार को मदारपुर किशुनपुरा उच्च विद्यालय में एसडीओ अनिल कुमार व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों से राय मशविरा कर संवेदनशील जगहों का चयन करते हुए विशेष व्यवस्था की बातें कहीं. बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवी, जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सड़क के बीचोबीच होलिका दहन नहीं करने की सलाह दी. अश्लील गीतों को नहीं बजाने की बातें कही. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने कहां कि होली पर्व को सौहार्दपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाया करें, ताकि समाज में समरसता कायम रहे. बैठक में जदयू महासचिव नजबुल होदा, रामायण सिंह, फिरोज आलम, विनोद सिंह, रमन सिंह, बृज किशोर सिंह, किशोर सिंह, कौशर अली, वीरेंद्र शाह व असगर अली समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें