12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली को लेकर प्रशासन अलर्ट

होली पर शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन कमर कस लिया है. शराब धंधेबाजों पर एक्शन तेज कर दिये गये है. शराब तस्करों की धरपकड. की जा रही है. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. चेकपोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि शराब तस्करी और बिक्री की गतिविधियों को रोका जा सके.

प्रतिनिधि, सीवान. होली पर शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन कमर कस लिया है. शराब धंधेबाजों पर एक्शन तेज कर दिये गये है. शराब तस्करों की धरपकड. की जा रही है. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. चेकपोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि शराब तस्करी और बिक्री की गतिविधियों को रोक जा सके. होली को लेकर समाहरणालयसभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अध्यक्षता में शराबबंदी को जिले में सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देंश दिया गया. डीएम ने शराबबंदी को जिला में सख्ती से अनुपालन करवाने के लिए सीमावर्ती जिला एवं सीमावर्ती राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी जिला पदाधिकारी ने शराबबंदी को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है. इसके लिए सीमावर्ती चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन चेकिंग करने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार सघन छापामारी करने का निर्णय लिया गया. डीएम ने थानों के प्रभारियों को सीमा से लगने वाले सीमावर्ती जिलों के थाना प्रभारी के साथ बैठक कर छापेमारी के संबंध में विस्तार से कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने चरणबद्ध कार्रवाई हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा अविलंब बनाने का निर्देश दिया ताकि शराब के खुदरा एवं थोक आवक पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके. एसपी ने जिला में देसी-विदेशी शराब के बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए वाहनों की सघन चेकिंग करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया. चौक चौराहा पर लगातार चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शराब के धंधे से संलिप्तता की शिकायत के प्रमाणित होने पर पुलिस बल पर भी एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई करने के साथ ही साथ त्वरित गति से कानूनी कार्रवाई करते हुए सजा दिलवायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel