21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया जागरूकता अभियान

बरसात से पहले डेंगू और चिकनगुनिया, से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारियों, सिविल सर्जनों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव और जागरूकता अभियान पर जोर दिया गया.

प्रतिनिधि,सीवान. बरसात से पहले डेंगू और चिकनगुनिया, से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारियों, सिविल सर्जनों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव और जागरूकता अभियान पर जोर दिया गया. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग मशीन और मालाथियान उपलब्ध कराया गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद और नगर पंचायत फॉगिंग व लार्विसाइडल स्प्रे करेंगे. स्कूलों में बच्चों को डेंगू-चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण विकास, जीविका, पंचायती राज और जिला सूचना एवं जनसंपर्क, को जनजागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है. सदर अस्पताल में डेंगू-चिकनगुनिया के लिए 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 और प्रखंड अस्पतालों में 2 बेड आरक्षित रखे गए हैं. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एलिसा और एनएस-1 एंटीजन जांच किट उपलब्ध हैं. डॉ. प्रकाश ने कहा कि बरसात में जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है, जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा रहता है. इसके लिए मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों और आमजन से अपील की कि घर, दुकान या सार्वजनिक स्थानों पर पानी जमा न होने दें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel