प्रतिनिधि,सीवान.विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालय, गंभीरपुर बालक प्रखंड नौतन की प्रधानाध्यापिका रामदुलारी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है.जारी पत्र के अनुसार जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वि निर्वाचन कार्य में नियुक्ति के बावजूद रामदुलारी देवी ने निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित रहकर निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन किया. यह आचरण बिहार सरकार के कर्मी आचरण नियमावली–2005 के प्रावधानों के तहत दंडनीय माना गया है.पत्र में उल्लेख है कि अनुपस्थिति के कारण संबंधित विद्यालय की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई तथा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न हुई. इस आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र लकड़ी नबीगंज निलंबन अवधि का मुख्यालय निर्धारित किया गया है.डीईओ ने यह भी निर्देश दिया है कि आरोपों की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा,सीवान एवं प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नवतन नामित किया जाता है. उन्हें 45 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

