प्रतिनिधि,महाराजगंज, प्रखंड के हरकेशपुर के शिक्षक बीरबल पड़ित,आलोक कुमार रंजन व बिपरेन्द्र कुमार, स्वामी कर्मदेव यमुना राम उच्च विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, प्रैक्टिकल उच्च विद्यालय, सिकटिया के शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, पी के तिवारी, एनपीएस गौर कत्थक की शिक्षिका सपना कुमारी को टीबीटी शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.सारण प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन डायट सारण के भव्य सभागार में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार मंटू विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. डॉ.केसी सिन्हा, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी डायट डॉ. पुरुषोत्तम रंजन ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. शिक्षक बिपरेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टीबीटी कार्यक्रम के माध्यम से मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा फेसबुक मंच के द्वारा एक विशेष पहल की जा रही है. यह मंच उन शिक्षकों को सम्मानित करता है जो पारंपरिक शिक्षण पद्धतियों से हटकर नवीन तरीकों से बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं. समारोह में सारण प्रमंडल के सभी 3 जिलों से लगभग 150 शिक्षकों को ऑनलाइन उत्कृष्ट नवाचार शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया.इनके द्वारा अपने विद्यालयों और कक्षाओं में बच्चों के समग्र विकास हेतु भी अभिनव प्रयास किया गया. ये शिक्षक न केवल खेल-खेल में शिक्षा, डिजिटल साधनों का उपयोग, बल्कि विद्यार्थियों में जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले तरीकों को अपनाकर शिक्षा को रुचिकर और प्रभावी बना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

