15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइस्कूल व प्लस टू के एचएम की बढ़ी वित्तीय शक्ति

शिक्षा विभाग ने सरकारी व मान्यता प्राप्त हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के हेडमास्टरों की वित्तीय शक्ति बढ़ा दी है.अब इन स्कूलों प्रधान अध्यापक भवन के रखरखाव, रंग-रोगन, विद्यालय परिसर और शौचालय आदि की सफाई व पेयजल सुविधा में पहले से अधिक राशि खर्च कर सकेंगे.

प्रतिनिधि,सीवान.शिक्षा विभाग ने सरकारी व मान्यता प्राप्त हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के हेडमास्टरों की वित्तीय शक्ति बढ़ा दी है.अब इन स्कूलों प्रधान अध्यापक भवन के रखरखाव, रंग-रोगन, विद्यालय परिसर और शौचालय आदि की सफाई व पेयजल सुविधा में पहले से अधिक राशि खर्च कर सकेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी किया है. विभाग ने जारी निर्देश में कहा है कि इस व्यवस्था को वर्ष 2023 में बंद कर दिया गया था, जिसे अब पुन: बहाल कर दिया गया है. विभाग ने कहा है कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विधायक होते हैं. पांच लाख से अधिक कार्य विद्यालय प्रबंध समिति की अनुशंसा पर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम की ओर से किया जायेगा. पूर्व में प्रत्यायोजित शक्ति के अनुसार 500 छात्र-छात्राओं की संख्या वाले स्कूलों के हेडमास्टर को एक साल में 50 हजार रुपये, 500 से 750 संख्या वाले स्कूलों को 75 हजार और 750 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों को एक लाख खर्च करने का अधिकार था. पुराने नियम के मुताबिक विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक की अनुशंसा पर हेडमास्टराें को एक लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान था. लेकिन अब प्रबंध समिति की बैठक की अनुशंसा पर पांच लाख खर्च किये जा सकेंगे. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाइ स्कूल व इंटरमीडिएट कॉलेज के हेडमास्टर विकास कोष से दो लाख पचास हजार रुपये खर्च कर सकेंगे.वह विद्यालय प्रबंध समिति को पांच लाख रुपये तक विद्यालय कोष से निकासी करने और खर्च करने की शक्ति फिर बहाल कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel