सीवान. तबादला का इंतजार कर रहे शिक्षकों परेशानी अब समाप्त होने वाली है. नयी सरकार के गठन के साथ ही शिक्षा विभाग एक्शन मोड में हैं. प्रशासन ने सभी स्कूली शिक्षकों को उनकी पसंद के स्कूल में पढ़ाने के लिए पोस्टिंग देने जा रही है. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. गाइडलाइन के मुताबिक, शिक्षकों को नयी पोस्टिंग 31 दिसंबर तक मिल जाएगी. पोस्टिंग ऑर्डर अलग-अलग चरण में जारी किए जाएंगे. शिक्षा विभाग 16 दिसंबर से स्कूल आवंटन करने की कार्यवाही शुरू करेगा. वहीं ट्रांसफर किए गए शिक्षक को तय समय के अंदर नई जगह पर ज्वाइन करना होगा. ट्रांसफर लेटर में ही शिक्षकों को ज्वाइनिंग डेट दे दी जाएगी. शिक्षकों को 5-5 प्रखंडों का देना होगा विकल्प गाइडलाइन में कहा गया है कि हर शिक्षकों को नई पोस्टिंग के लिए 5 प्रखंड का ऑप्शन देना होगा. आवंटित जिले के अंदर शिक्षक अपनी पसंद के 5 प्रखंड का नाम भरेंगे. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति शिक्षकों से मिले 5-5 प्रखंड के विकल्प के आधार पर सॉफ्टवेयर के जरिए शिक्षकों की प्रखंडवार, कक्षावार, विषयवार पोस्टिंग भरेंगे. इसके बाद प्रखंड आवंटन की कार्रवाई 10 दिसंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक की जायेगी.शिक्षकों को उनके स्कूल का आवंटन रिक्ति के मुताबिक होगा. शिक्षकों को श्रेणीवार कर पोस्टिंग दिए जाएंगे. पोस्टिंग में अलग-अलग कोटा के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ ही अधिक उम्र वाले शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी. बीपीएससी से अधिक प्राथमिकता विशिष्ट शिक्षक को मिलेगा.इन दोनों से अधिक प्राथमिकता नियमित शिक्षक को मिलेगा. शिक्षकों में दिव्यांग सबसे ऊपर होंगे. दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरूष के बाद महिला शिक्षक को प्राथमिकता दी जाएंगी. फिर आखिरी में पुरुषों को मौका मिलेगा. ऐसे पूर्ण होगी ट्रांसफर की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी इ-शिक्षाकोष पोर्टल के जरिए सेलेक्टेड प्रखंडों में शिक्षकों का ट्रांसफर करेंगे. सबसे पहले ई-शिक्षा कोष पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर लॉगिन करेंगे. डैश बोर्ड पर अंकित इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर मॉड्यूल में जाना होगा. फिर प्रखंड आवंटन प्रक्रिया ब्लॉक अलॉटमेंट प्रोसेस को क्लिक करेंगे. स्क्रीन पर अन्तर जिला तबादला के लिए आवंटित किये गये शिक्षकों की संख्या और शिक्षकों की सेलेक्टेड 5-5 प्रखंड का विकल्प और उनकी संख्या दिखेंगी. फिर स्क्रीन के नीचे क्लिक टू अलॉट ब्लॉक को क्लिक किया जायेगा. मालूम हो कि अपनी पसंद की पोस्टिंग के लिए आवेदन करने के बाद से ही शिक्षक आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

