प्रतिनिधि,सीवान. विधानसभा चुनाव में सीवान जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कुल 24,50,672 मतदाताओं में से 14,85,288 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.आंकड़ों के मुताबिक, गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दरौली क्षेत्र में सबसे कम 57.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. महिलाओं की मतदान भागीदारी पुरुषों से अधिक रही. कुल 7,81,438 महिलाओं ने मतदान किया, जबकि 7,03,846 पुरुष मतदाता ही मतदान केंद्रों तक पहुंचे. मतदान में दरौंदा की महिलाएं पुरुषों से आगे प्रतिनिधि, दरौंदा. दरौंदा में विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया. जिला प्रशासन के अंतिम आंकड़ों के अनुसार दरौंदा प्रखंड में कुल 1,27,009 मतदाताओं में से 77,710 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 37,125 पुरुष और 40,585 महिला मतदाता शामिल थीं. दरौंदा का कुल मतदान प्रतिशत 61 प्रतिशत रहा है. पुरुष 55.32 प्रतिशत वहीं महिला 66 प्रतिशत मतदान किया. इस तरह पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक भागीदारी निभाई. दरौंदा में जीविका की जागरूकता के कारण महिलाओं का अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ा है. महिलाओं के मतदान प्रतिशत बढ़ने पर बीडीओ शिम्पी कुमारी ने बीपीएम अमित प्रीतम सहित जीविका दीदियों की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

