प्रतिनिधि, सीवान. पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक सड़क दुर्घटना में गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पश्चिम मठिया निवासी इंजीनियरिंग के छात्र मनीष भारती उर्फ सचिन की मौत हो गई. वह कोलकाता स्थित साल्टलेक टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मनीष की असमय मौत से परिवार ही नहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार बेहोश हो रही हैं तो वहीं पिता को सांत्वना देने के लिए गांव व आसपास के लोग जुटे हुए हैं. परिजनों के अनुसार मनीष ने कुछ ही दिन पहले इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त की थी. परीक्षा पूरी होने के बाद दो दिन पूर्व दोस्तों के साथ कार से पार्टी मनाने निकला था. इसी दौरान हावड़ा में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज कोलकाता के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना की सूचना सबसे पहले स्थानीय पुलिस ने दी. सूचना मिलते ही मनीष के पिता जय किशोर भारती परिवार के सदस्यों के साथ कोलकाता रवाना हो गये. पोस्टमार्टम के बाद कोलकाता से शव लाकर गांव में मनीष का अंतिम संस्कार परिजन कर दिए. परिजनों ने बताया कि मनीष पांच बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था. मां राजकुमारी देवी पुत्र की याद में बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. मनीष बेहद मेधावी और मिलनसार छात्र था. उसकी असमय मौत से न केवल परिवार टूट गया है, बल्कि गांव के युवाओं में भी शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मनीष शुरू से ही पढ़ाई में तेज था और इंजीनियर बनकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन करना चाहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

