प्रतिनिधि, सीवान. शहर के पत्रकार भवन में गोंडवाना समाज गोंड मूल निवासी आदिवासी सेवा समिति, अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा,बिहार राज्य गोंड महासभा के तत्वाधान में गोंडवाना के महाराजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया.1857 की क्रांति में भारत मां के इन दोनों सपूतों को तोप के मुंह पर बांधकर उड़ा दिया गया था. उनके याद में प्रति वर्ष 18 सितम्बर को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में पेरियार रामास्वामी साहब की जयंती भी धूमधाम से मनाई गई. इस कार्यक्रम में आदिवासी सेवा समिति के संस्थापक सुग्रीव ज्ञानी,सचिव जीउत शाह,बाल कुँवर शाह, रामायण प्रसाद,सत्यनारायण प्रसाद सुदर्शन प्रसाद शंभू नाथ प्रसाद गोंड संजय कुमार साह, सुनील कुमार साह, जितेंद्र कुमार,अखिल भारतीय वर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गोंड महासचिव प्रमोद कुमार गोंड बामसेफ के जिला अध्यक्ष इनामुल हक ,विनोद गोंड ,राजधान गोंड इन महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये. साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया. सभा की अध्यक्षता दरोगा साह गोंड ने किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

