प्रतिनिधि,सिसवन.थाना क्षेत्र के महानगर गांव निवासी संजय यादव, घुरा यादव एवं बबन चौधरी की मड़ई में रविवार की दोपहर आग लग गयी. घटना में मड़ई में बंधी चार बकरियों की मौत हो गयी .वही एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गयी. जानकारी के अनुसार रोज की तरह सभी लोग अपने अपने झोपड़ी में मवेशियों को बांधकर खेतों में चले गये थे.इसी बीच आग लग गयी.आग की लपटों को देख लोग शोर मचाने लगे.ग्रामीण जब तक जुटते और अग्निशमन की दमकल जब तक मौके पर पहुंची तब तक आग की विकराल लपटों ने सबकुछ खाक कर दिया था.पीड़ितों ने बताया कि आग लगी कि घटना में 12 हजार रूपये नकद सहित गेहूं धान फर्नीचर भी जलकर राख हो गया है. सड़क जाम करने के मामले में नौ नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, पचरुखी. सहायक सराय थाना के चांप गांव के समीप शनिवार को सड़क दुघर्टना में मृत युवक के पिता बुलेट राम ने गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर व खलासी फरार है.वहीं सड़क दुघर्टना के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने नौ नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है.गौरतलब हो कि अनियंत्रित ट्रक ने 17 वर्षीय अमृत कुमार को रौंद दिया था.जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.घटना बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

