10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभ्यर्थियों के लिए चार दिवसीय मॉक टेस्ट शुरू

आइआइटी, जेइइ व नीट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की देखरेख में यह टेस्ट जिले के 46 इ-लाइब्रेरी युक्त स्कूलों में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होगा.

सीवान. आइआइटी, जेइइ व नीट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की देखरेख में यह टेस्ट जिले के 46 इ-लाइब्रेरी युक्त स्कूलों में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होगा. सोमवार को आर्य कन्या हाई स्कूल में मॉक टेस्ट कराने वाली एजेंसी एक्सट्रा मार्क्स ने परीक्षा आयोजित की. जिला समन्वयक प्रवीण मिश्रा की देखरेख में छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई. परीक्षा से पूर्व सभी आइसीटी लैब बूट मॉडल वाले स्कूलों में विद्याबोध लाइट डेस्कटॉप अप्लीकेशन इंस्टॉल करने व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. जिले के ई-लाइब्रेरी अधिष्ठापित 46 स्कूलों में आइआइटी, जेइइ व नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट सोमवार से शुरू हो गया. इस विशेष पहल के तहत विज्ञान संकाय से कक्षा 11 वीं उत्तीर्ण कर कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है. प्रत्येक पाली में 10-10 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. जिले के एमआइएस गुलरेज़ अंसारी ने बताया की इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के स्तर की जानकारी देना, उनकी तैयारी को सुदृढ़ करना व उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है. शिक्षा विभाग का मानना है कि इस प्रकार के मॉक टेस्ट से छात्रों में आत्मविश्वास का विकास होगा, सफलता की राह अधिक सरल बनेगी. डीपीओ माध्यमिक जय कुमार ने बताया कि मॉक टेस्ट का आयोजन प्रत्येक माह किया जा रहा है, ताकि विज्ञान संकाय के 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिल सके. इस संदर्भ में जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 व 19 अगस्त को आइआइटी, जेइइ व 20 व 21 अगस्त को नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट होगा. प्रत्येक दिन तीन पालियों में परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9 से 11 बजे, द्वितीय पाली 11:30 से 1:30 बजे जबकि तृतीय पाली अपराहृन 2 से 4 बजे तक आयोजित हो रही है. प्रत्येक पाली में 120 मिनट का समय व 100 प्रश्न निर्धारित हैं. विभाग के अनुसार, जिन माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आइसीटी लैब नहीं हैं, वहां के छात्र निकटतम मध्य विद्यालय के आइसीटी लैब में मॉक टेस्ट में भाग ले रहे हैं साथ ही संबंधित क्षेत्र के अन्य 12 वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के छात्रों को भी शामिल करने के निर्देश दिया गया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel