हसनपुरा. दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को ले सोमवार की अपराह्न चार बजे डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च एम एच नगर थाने से प्रारंभ होकर एसएच 89 होते हुए हसनपुरा के रास्ते हसनपुरा बड़ी बाजार होते हुए पुनः एमएच नगर थाने तक लौट कर समाप्त हो गया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पर्व को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. विधि व्यवस्था के संदर्भ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. दुर्गा पूजा में किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने पर नहीं बख्शा जाएगा. मौके पर हसनपुरा सीओ, बीडीओ ,नगर पंचायत हसनपुरा के इओ मुकेश कुमार राज,थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा,मौजूद रहे. भगवानपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च भगवानपुर हाट. दशहरा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल, अंचलाधिकारी धीरज कुमार पाण्डेय तथा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने किया. फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र की सीमा पिंडारा से शुरू होकर भगवानपुर बाजार होते हुए विभिन्न इलाकों में संपन्न हुआ. इस दौरान बीडीओ कुमार विशाल ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति भंग करने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीओ धीरज कुमार पाण्डेय ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

